GCRI-CON 2025: 

7 से 9 मार्च तक सयाजी होटल में होगा आयोजन

इंदौर। गुजरात कैंसर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (GCRI) की वार्षिक कॉन्फ्रेंस GCRI-CON 2025 का आयोजन 7 से 9 मार्च 2025 तक इंदौर के सयाजी होटल में किया जाएगा। यह तीन दिवसीय सम्मेलन कैंसर रिसर्च, नवीनतम उपचार तकनीकों और चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे नवाचारों पर केंद्रित रहेगा।

GCRI-CON 2025 का आयोजन कैंसर रिसर्च एंड स्टैटिस्टिक फाउंडेशन के तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसे शांति अवेदना ट्रस्ट का सहयोग प्राप्त है।

सम्मेलन के मुख्य संरक्षक एवं आयोजक

इस प्रतिष्ठित मेडिकल कॉन्फ्रेंस के संरक्षक डॉ. पंकज एम. शाह हैं, जो गुजरात कैंसर सोसायटी के उपाध्यक्ष और मेडिकल ऑन्कोलॉजी के प्रोफेसर एमेरिटस हैं। सम्मेलन के आयोजन सचिवों में डॉ. भावेश बी. पारिख (हेड, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, मारेंगो सीआईएमएस अस्पताल, अहमदाबाद), डॉ. वशिष्ठ मणियार (सीनियर कंसल्टेंट, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, मुंबई), और डॉ. राकेश तरण (डायरेक्टर, तरण ऑन्केयर, इंदौर) शामिल हैं।

सम्मेलन का प्रमुख एजेंडा

GCRI-CON 2025 में विभिन्न प्रकार के कैंसर, उनके उपचार और नवीनतम शोधों पर चर्चा की जाएगी।

पहला दिन (7 मार्च 2025, शुक्रवार)

  • थीम: हेमेटोलॉजिक मैलिग्नेंसीज़ में प्रगति
  • विभिन्न सत्रों में लिम्फोमा, मल्टीपल मायलोमा और ल्यूकेमिया से संबंधित चर्चाएं की जाएंगी।
  • स्पॉन्सर्ड सेशंस में प्रमुख फार्मा कंपनियों द्वारा नवीनतम दवाओं और उपचारों की प्रस्तुति होगी।
  • विशेषज्ञों द्वारा क्रोनिक लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया, मायेलोडिसप्लास्टिक सिंड्रोम और शिंगल्स प्रिवेंशन पर विशेष व्याख्यान दिए जाएंगे।

दूसरा दिन (8 मार्च 2025, शनिवार)

  • थीम: फेफड़ों का कैंसर, कोलोरेक्टल और गैस्ट्रिक कैंसर
  • विशेषज्ञ डॉक्टर लंग कैंसर, इम्यूनोथेरेपी और टार्गेटेड थैरेपीज़ पर चर्चा करेंगे।
  • पैनेल डिस्कशन में विभिन्न विशेषज्ञ कैंसर के उपचार के लिए सही थेरेपी के चुनाव पर विचार-विमर्श करेंगे।
  • प्रायोजित सत्रों में फाइज़र, जॉनसन एंड जॉनसन, MSD, BMS और एस्ट्राज़ेनेका जैसी प्रमुख कंपनियों की नवीनतम अनुसंधान पर प्रस्तुतियाँ होंगी।

तीसरा दिन (9 मार्च 2025, रविवार)

  • थीम: हेपटोसेल्युलर कार्सिनोमा और ब्रैस्ट कैंसर
  • हेपटोसेल्युलर कैंसर के उपचार में नवीनतम तकनीकों पर चर्चा होगी।
  • HER2 पॉजिटिव ब्रेस्ट कैंसर के उपचार और रिस्क अडैप्टेड नियोएडजुवेंट थेरेपी पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
  • एस्ट्राज़ेनेका और लिली फार्मास्युटिकल्स द्वारा गैस्ट्रिक और कोलोरेक्टल कैंसर पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।

देश-विदेश के विशेषज्ञ लेंगे भाग

इस कॉन्फ्रेंस में भारत और विदेशों से कई नामी मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट शामिल होंगे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. संदीप शाह (अहमदाबाद), डॉ. मोहित सक्सेना (गुरुग्राम), डॉ. विनय बोहरा (इंदौर), डॉ. तुषार पाटिल (पुणे), डॉ. श्रीकांत तिवारी (भोपाल), डॉ. जितिन सरीन (चंडीगढ़) और डॉ. राकेश तरण (इंदौर) शामिल हैं।

कैंसर उपचार में नई उम्मीदें

GCRI-CON 2025 सम्मेलन कैंसर के उपचार से संबंधित नवीनतम अनुसंधान और उभरती चिकित्सा पद्धतियों को साझा करने का एक मंच प्रदान करेगा। विशेषज्ञों की चर्चाओं से नई दवाओं और उपचार तकनीकों की जानकारी चिकित्सकों तक पहुंचेगी, जिससे कैंसर मरीजों के लिए बेहतर इलाज के रास्ते खुलेंगे।

सम्मेलन से जुड़ी जानकारी के लिए संपर्क करें:

ईमेल: [email protected]

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *