आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिया निर्देश

इंदौर, 07 मार्च 2025 – होली, रंगपंचमी और रमजान जैसे आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। यह बैठक पलासिया स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई, जिसमें नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।

बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी

बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) अमित सिंह और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) मनोज कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक रमेश शर्मा के नेतृत्व में तरणजीत सिंह छाबड़ा, जुगल किशोर गुर्जर सहित सभी एसीपी संयोजक, थाना संयोजक, महिला और पुरुष सदस्य बैठक में शामिल हुए।

पुलिस कमिश्नर ने नगर सुरक्षा समिति की भूमिका को सराहा

पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा—
“आप सभी इंदौर पुलिस परिवार का अभिन्न हिस्सा हैं और समाज के सजग प्रहरी के रूप में कार्य कर रहे हैं। आप पुलिस के आंख और कान बनकर अपराधों पर अंकुश लगा सकते हैं। पहले भी आपने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है, और हमें विश्वास है कि आगामी त्योहारों के दौरान भी आप पूरी मुस्तैदी और संवेदनशीलता के साथ अपनी भूमिका निभाएंगे।”

अधिकारियों ने भी समिति के कार्यों की सराहना की

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह और मनोज कुमार श्रीवास्तव ने भी समिति के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि नगर सुरक्षा समिति एक अनुषंगी संगठन के रूप में पुलिस को सहयोग कर रही है, और आगे भी इसी प्रकार कार्य करती रहेगी।

समिति ने पुलिस को दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन

नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक रमेश शर्मा ने समिति की ओर से यह आश्वासन दिया कि वे त्योहारों को शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए पुलिस को हर संभव सहयोग देंगे। समिति के सदस्य सजगता, मेहनत और समर्पण के साथ इंदौर पुलिस के सहभागी बनेंगे।

🔹बैठक के मुख्य बिंदु:
✔ आगामी त्योहारों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर सुरक्षा समिति सक्रिय
✔ पुलिस कमिश्नर ने समिति की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया
✔ अधिकारियों ने समिति के कार्यों की सराहना की
✔ नगर सुरक्षा समिति ने पुलिस को हरसंभव सहयोग देने का संकल्प लिया

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *