इंदौर: सिंगर-रैपर हनी सिंह के कॉन्सर्ट का मनोरंजन कर विवाद कार्यक्रम के बाद भी जारी रहा। रविवार अलसुबह नगर निगम की टीम आयोजन स्थल पर पहुंची और साउंड सिस्टम व महंगे उपकरण जब्त कर लिए।
50 लाख रु. टैक्स विवाद
नगर निगम ने आयोजकों से 50 लाख रुपए मनोरंजन कर की मांग की थी।
आयोजकों ने दावा किया कि इतने टिकट नहीं बिके, इसलिए उन्होंने केवल 7.85 लाख रुपये जमा किए।
बची हुई राशि की वसूली के लिए नगर निगम ने तीन ट्रकों में साउंड सिस्टम, एलईडी स्क्रीन समेत 1 करोड़ का सामान जब्त कर लिया।
नियमों के तहत कार्रवाई
नगर निगम की अपर आयुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि सरकार के नियम अनुसार 10% मनोरंजन शुल्क जमा करना अनिवार्य है।
“हम 15 दिनों से आयोजकों को कर चुकाने के लिए कह रहे थे, लेकिन उन्होंने नहीं दिया। इसलिए जब्ती की कार्रवाई की गई।”