इन्दौर, 10 मार्च 2025 : मध्यप्रदेश के इन्दौर प्रिमियर कोऑपरेटिव बैंक की कर्मचारियों की सहकारी साख संस्था मर्यादित में पहली बार वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा संचालकों का निर्वाचन होगा। यह निर्णय संयुक्त आयुक्त सहकारिता, इन्दौर द्वारा जारी आदेश के बाद लिया गया है। मतदान 16 मार्च 2025 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक इन्दौर प्रिमियर कोऑपरेटिव बैंक, 24 महारानी रोड, इन्दौर में होगा।
सेवानिवृत्त सदस्यों के नाम हटाए गए
कर्मचारी संघ के प्रदेश नेता योगेन्द्र महावर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संस्था की प्रथम सदस्यता सूची के प्रकाशन के बाद सेवानिवृत्त सदस्यों ने आपत्ति दर्ज करवाई थी, जिसके बाद उनके नाम सूची में जोड़े गए थे। लेकिन सहकारी कर्मचारी संगठन के प्रदेश नेता योगेन्द्र महावर ने इस पर आपत्ति लेते हुए संयुक्त आयुक्त सहकारिता, इन्दौर में अपील की। अपील पर सुनवाई के बाद संयुक्त आयुक्त ने सभी सेवानिवृत्त सदस्यों के नाम मतदाता सूची से हटाकर संशोधित सूची पर निर्वाचन कराने के आदेश दिए।
संस्था में अब तक सेवानिवृत्त और सेवारत कर्मचारियों में होता था विवाद
संस्था की स्थापना से अब तक यह संस्था लाभ अर्जित करती रही है, लेकिन चुनाव के समय सेवानिवृत्त और वर्तमान कर्मचारियों के बीच विवाद की स्थिति बनती थी। इस निर्णय के बाद अब इस प्रकार के विवादास्पद हालात पर विराम लगने की संभावना है।
श्री गणेश पैनल के उम्मीदवार
इस चुनाव में श्री गणेश पैनल से 7 उम्मीदवार मैदान में हैं—
- अवधूत सनोरा
- नरेन्द्रसिंह परमार
- रामचन्द्र चौहान
- औकारसिंह भावर
- योगेन्द्र महावर
- दिनेश बरनाशिया
- धीरज शर्मा
पहले चरण में 2 महिला उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी हैं, अब 7 संचालकों के लिए 12 उम्मीदवार चुनावी मुकाबले में हैं।
संस्था की विशेषताएं
यह संस्था जिले के किसानों को खाद, बीज और ऋण उपलब्ध कराती है। साथ ही, अपने 223 सदस्य कर्मचारियों को 2 साधारण जमानत पर 8 लाख तक का ऋण और 3 लाख रुपये तक का आकस्मिक कर्ज प्रदान करती है।