इंदौर कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर ने व्यवस्थाओं को लेकर ली संयुक्त बैठक
इंदौर, 10 मार्च 2025 – इंदौर में 19 मार्च को परंपरागत रूप से हर्षोल्लास के साथ रंग पंचमी मनाई जाएगी। इस अवसर पर शहर में रंगारंग गेर निकाली जाएगी, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जिला प्रशासन, पुलिस और आयोजकों के संयुक्त प्रयास से व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाएगा।
आज कलेक्टर कार्यालय में गेर की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह और कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह सहित अन्य अधिकारी व आयोजक मौजूद रहे। कलेक्टर ने आयोजकों से अनुशासन और शालीनता बनाए रखने का आग्रह किया।
ध्वनि प्रदूषण नियमों का करना होगा पालन
गेर के दौरान ध्वनि प्रदूषण नियमों का पालन होगा और अश्लील गानों पर रोक रहेगी। इसे यूनेस्को की धरोहर सूची में शामिल करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा के कड़े इंतजामों की जानकारी दी, जिसमें सीसीटीवी निगरानी, वालंटियर्स की तैनाती और मद्यपान कर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई शामिल है।
गेर को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए सभी संबंधित पक्षों से समन्वय बनाए रखने की अपील की गई।