इंदौर। श्री मुनिसुव्रत नाथ दिगंबर जैन मंदिर, तुलसी नगर में रविवार, 9 मार्च 2025 को जिनालय स्थापना के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में श्री मुनिसुव्रत नाथ महिला मंडल (मैत्रियम) द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया।

निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं

महिला मंडल की संरक्षिका श्रीमती मालती दिनेश कुमार जैन ने बताया कि इस शिविर में शहर के विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने निःशुल्क सेवाएं प्रदान कीं। एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और अर्हम् ध्यान योग, हीलिंग आदि चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से लगभग 170 मरीजों को लाभ मिला।

विशेषज्ञों की उपस्थिति

शिविर में नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, छाती दमा एलर्जी टीबी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, जनरल फिजिशियन एवं होम्योपैथिक चिकित्सक उपस्थित रहे। अर्हम् ध्यान योग और हीलिंग का मार्गदर्शन श्रीमती सारिका नवनीत जैन ने प्रदान किया।

आयुर्वेदिक औषधि वितरण

जीव दया परमार्थ जनकल्याण समिति द्वारा आयुर्वेदिक औषधि, मलहम और लेप का वितरण किया गया।

सम्मान एवं आभार

श्रीमती प्रियंका अनुज जैन ने सभी चिकित्सकों का परिचय दिया, जबकि श्रीमती सुमन आरके जैन एवं अध्यक्ष श्रीमती छाया महावीर जैन ने चिकित्सकों का सम्मान एवं आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर महिला मंडल की सभी सदस्य एवं समाजजन उपस्थित रहे।

— सतीश जैन (इला बैंक), प्रचार प्रमुख, दिगंबर जैन समाज, सामाजिक संसद, इंदौर

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *