नकली वाउचर और ट्रैवल प्लान से लोगों को बनाता था शिकार
इंदौर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना संदीप कुमार (निवासी मथुरा, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया है। आरोपी आईटी प्रोफेशनल है और अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी ट्रैवल कंपनी बनाकर लोगों से ठगी करता था।
नकली बुकिंग कर लाखों की ठगी
आरोपी संदीप कुमार और उसके साथी सरोज (निवासी अडोरी, मथुरा, उत्तर प्रदेश) व राजेंद्र प्रसाद (निवासी अशोक नगर, बिलासपुर, छत्तीसगढ़) ने एयर वाइस मार्शल विवेक राजहंस और उनके परिवार से ₹3.26 लाख की ठगी की। उन्होंने “यात्रा सागा” नामक ट्रैवल कंपनी के नाम पर नकली होटल और वाहन बुकिंग के वाउचर भेजे। जब पीड़ितों ने होटल से संपर्क किया, तो कोई बुकिंग नहीं मिली।
तकनीकी का इस्तेमाल कर छिपते रहे आरोपी
गिरोह धोखाधड़ी के लिए फर्जी सिम, किराए के बैंक खाते और गेमिंग अकाउंट्स का इस्तेमाल करता था। आरोपियों को पकड़ने के लिए इंदौर पुलिस की टीम दिल्ली और मथुरा तक पहुंची। पुलिस ने भेष बदलकर फाग उत्सव के मेले में संदीप कुमार को गिरफ्तार किया।
आरोपी से पूछताछ जारी है, और पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।