रतलाम मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर होगा ठहराव

इंदौर, 12 मार्च 2025: होली के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे, रतलाम मंडल के मार्ग से काचीगुडा-हिसार के बीच विशेष किराए के साथ स्पेशल ट्रेन का संचालन करने जा रहा है।

ट्रेन नंबर 07717 काचीगुडा-हिसार स्पेशल

प्रस्थान: 13 मार्च 2025, गुरुवार को शाम 17:30 बजे काचीगुडा से

गंतव्य: 15 मार्च 2025, शनिवार को दोपहर 14:05 बजे हिसार पहुंचेंगी

महत्वपूर्ण ठहराव:

रतलाम मंडल: रतलाम (21:55/22:05 शुक्रवार), मंदसौर (22:46/22:48 शुक्रवार), नीमच (23:29/23:31 शुक्रवार), चित्तौड़गढ़ (01:30/01:35 शनिवार)

ट्रेन नंबर 07718 हिसार-काचीगुडा स्पेशल

प्रस्थान: 16 मार्च 2025, रविवार को रात 23:15 बजे हिसार से

गंतव्य: 18 मार्च 2025, मंगलवार को रात 21:30 बजे काचीगुडा पहुंचेगी

महत्वपूर्ण ठहराव:

रतलाम मंडल: चित्तौड़गढ़ (12:00/12:02 सोमवार), नीमच (14:00/14:02 सोमवार), मंदसौर (14:40/14:42 सोमवार), रतलाम (15:23/15:25 सोमवार)

रूट और ठहराव

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में निम्नलिखित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी:

तेलंगाना एवं महाराष्ट्र: मल्काजगिरि, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसर, धर्माबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बासमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव

गुजरात एवं मध्य प्रदेश: नंदुरबार, उधना, वडोदरा, रतलाम

राजस्थान: मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, मदार, किशनगढ़

हरियाणा एवं राजस्थान: फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनू, चिरावा, लोहारू, सादुलपुर

कोच एवं सुविधाएँ

ट्रेन में AC 2-टियर, AC 3-टियर, और स्लीपर क्लास कोच उपलब्ध होंगे।

यह ट्रेन विशेष किराए के साथ चलाई जाएगी।

यात्रा से पहले जानकारी लें

यात्री ट्रेन के ठहराव, समय और किराए की विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।- खेमराज मीना, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम मंडल

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *