इंदौर, 14 मार्च 2025: मध्य प्रदेश में शासकीय महाराजा यशवंत राव चिकित्सालय यानि एम.वाय. अस्पताल में नई क्यूसा (कैविट्रॉन अल्ट्रासोनिक सर्जिकल एस्पिरेटर) मशीन की मदद से ट्यूमर का सफल इलाज किया जाएगा। नवयुक्त डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने बताया कि अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग में इस अत्याधुनिक तकनीक की दो मशीनें स्थापित की गई हैं, जिनकी कीमत प्रति यूनिट 40 से 50 लाख रुपये है।

कैसे काम करती है क्यूसा मशीन?

डीन डॉ. घनघोरिया ने बताया कि यह मशीन सोनिक एनर्जी पर कार्य करती है, जिससे ट्यूमर के टिशू को प्रभावी ढंग से हटाया जा सकता है। इसके बाद एस्पिरेट सिस्टम द्वारा सेल्स को फ्लूड के माध्यम से बाहर निकाल दिया जाता है। साथ ही, यह मशीन निरंतर इरिगेशन करती रहती है, जिससे सर्जरी के दौरान ऑपरेशन क्षेत्र साफ बना रहता है।

कम रक्तस्राव और जल्दी रिकवरी

डॉ. घनघोरिया ने कहा कि क्यूसा मशीन से न्यूरोसर्जरी, लिवर संबंधी बीमारियों, यूरोलॉजिकल, प्लास्टिक और जनरल सर्जरी के ऑपरेशन में अत्यधिक लाभ मिलेगा। इस तकनीक की मदद से मरीजों का रक्तस्राव बेहद कम होता है, जिससे जटिल ऑपरेशन भी आसानी से किए जा सकते हैं। साथ ही, यह मरीजों की जल्दी रिकवरी में भी सहायक होती है।

गरीबों को सस्ता और उत्तम इलाज देने की प्रतिबद्धता

डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने कहा कि उनका प्राथमिक लक्ष्य मरीजों की सेवा करना है। एम.वाय. अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज गरीबों को किफायती और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।