इंदौर, 15 मार्च 2025: होली के अवसर पर परदेशीपुरा पुलिस द्वारा वरिष्ठ वकील अरविंद जैन और उनके दो पुत्रों के साथ की गई कथित बर्बरता के विरोध में आज सैकड़ों वकील हाईकोर्ट तिराहे पर एकत्रित हुए। इस दौरान पुलिस और वकीलों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसमें थाना तुकोगंज प्रभारी निरीक्षक (TI) जितेंद्र सिंह यादव और एक पुलिस वाहन चालक के साथ मारपीट और झूमाझटकी की घटनाएं सामने आईं। वकीलों ने दोनों पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया है।
घटना का मूल: होली पर पुलिस की कथित बर्बरता
होली के दिन परदेशीपुरा पुलिस ने वरिष्ठ वकील अरविंद जैन और उनके दो पुत्रों के साथ कथित रूप से मामूली बात पर मारपीट की, फिर उन्हें थाने में बंद कर मामला दर्ज किया। इस घटना से वकील समुदाय में आक्रोश फैल गया, जिसके परिणामस्वरूप आज हाईकोर्ट तिराहे पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस-वकील टकराव
प्रदर्शन के दौरान TI यादव और एक पुलिस वाहन चालक के साथ वकीलों ने मारपीट और झूमाझटकी की। वकीलों का आरोप है कि दोनों शराब के नशे में थे। मौके पर पहुंचे एडिशनल DCP अमरेंद्र सिंह ने वकीलों को आश्वासन दिया कि परदेशीपुरा के चिन्हित प्रथम दृष्टया आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। हालांकि, TI और चालक पर शराब के नशे में होने के आरोपों पर एडिशनल DCP ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया। साथ ही, TI और चालक के साथ हुई अभद्रता पर कार्रवाई के सवाल पर भी उन्होंने चुप्पी साध ली।
TI की शिकायत पर FIR दर्ज
कुछ देर बाद ही थाना तुकोगंज प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। यह उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट तिराहा थाना तुकोगंज के क्षेत्राधिकार में आता है।
वकील समुदाय में आक्रोश, न्याय की मांग
वरिष्ठ वकील अरविंद जैन और उनके परिवार के साथ हुई कथित बर्बरता ने वकील समुदाय में गहरा आक्रोश पैदा किया है। वकीलों का कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने न्याय की मांग करते हुए कहा कि पुलिस की ज्यादती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस की प्रतिक्रिया और आगामी कदम
पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। एडिशनल DCP अमरेंद्र सिंह ने कहा कि न्यायपूर्ण जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी। हालांकि, TI यादव और चालक पर शराब के नशे में होने के आरोपों पर उनकी चुप्पी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस घटना ने पुलिस और वकील समुदाय के बीच तनाव को उजागर किया है। जहां एक ओर वकील न्याय की मांग कर रहे हैं, वहीं पुलिस मामले की जांच का आश्वासन दे रही है। आने वाले दिनों में इस मामले का विस्तृत जांच और उचित कार्रवाई ही इस तनाव को कम करने में सहायक होगी।