रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज क्षेत्र में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) की मौत हो गई, जबकि तहसीलदार समेत कई अधिकारी और पुलिसकर्मी घायल हो गए।
क्या है मामला?
मऊगंज के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में दो महीने पहले एक सड़क हादसे में अशोक कुमार आदिवासी की मौत हो गई थी। परिवार ने इसे हत्या का मामला बताते हुए सनी द्विवेदी नाम के युवक पर आरोप लगाया था।
शनिवार को आदिवासी समुदाय के लोगों ने सनी द्विवेदी को पकड़कर पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर जब पुलिस टीम उसे बचाने पहुंची, तो ग्रामीणों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से पुलिस पर हमला कर दिया।
हमले में कौन-कौन घायल हुआ?
इस हिंसक झड़प में शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारतीय, तहसीलदार कुंवारे लाल पनिका, मऊगंज थाने में पदस्थ एएसआई बृहस्पति पटेल, एसडीओपी रीडर अंकित शुक्ला, और एएसआई जवाहर सिंह यादव समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
स्थिति नियंत्रण में, धारा 144 लागू
घटना के बाद रीवा और सीधी से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है। घायलों को सिविल अस्पताल मऊगंज और रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तहसीलदार की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रशासन की कार्रवाई
इस हमले को लेकर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं। आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इस हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।