इंदौर: इंदौर बार एसोसिएशन के 15 अप्रैल को होने वाले चुनाव की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस बार 11 पदों के लिए 26 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, जिसमें अध्यक्ष और सचिव पद पर चार-चार दावेदारों के बीच मुख्य टक्कर है। 13 बार अध्यक्ष रहे सीनियर एडवोकेट सुरेंद्र कुमार वर्मा इस बार चुनाव से बाहर हैं।
अध्यक्ष पद के लिए एलएल यादव, राकेश पाल, विजय दुबे और गोपाल कचोलिया मैदान में हैं।
सचिव पद पर कपिल बिरथरे, संदीप शर्मा, विशाल रामटेके और अमित पाठक दावेदारी ठोक रहे हैं।
उपाध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र निम, अनूप बाथम, राजीव पंवार और श्रीराम भदौरिया,
सह-सचिव पद के लिए विजय व्यास, अतुल त्रिवेदी, जयदीप सिंह गौड और श्रवण मिश्रा,
जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए पुरुषोत्तम सोमानी, सुधीर नायक, मुकेश तोमर और शिवशंकर वर्मा ने नामांकन भरे हैं।
कार्यकारिणी के 6 पदों के लिए 16 प्रत्याशी हैं।
कार्यकारिणी सदस्य दावेदार
दीपाली बेरी
जितेंद्र यादव
नेहा रुहेला
पुष्पांजलि सोनी
शैलेन्द्र बोरासी
नितिन पाराशर
महेश सोनगरा
संजय कुमार शर्मा
रेखा कुशवाह
सुरेंद्र मालवीय
राजेश कुमार अहिरवार
प्रीति तिवारी
उमंग मीठा
दुर्गेश मेहर
नेहा रावत जैन
पिताम्बर सौलंकी
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार15 अप्रैल को सुबह 11 से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा, जिसके बाद गिनती शुरू होकर देर रात नतीजे घोषित होंगे।