मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया पोस्टर का अनावरण
14 अप्रैल 2025: अखिल भारतीय जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन (रजि.) द्वारा “अहिंसा, शाकाहार एवं पर्यावरण संरक्षण” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने हेतु एक विराट जन जागृति मैराथन का आयोजन रविवार, 20 अप्रैल 2025 को प्रातः 6 बजे, नेहरू स्टेडियम, रेसीडेंसी के सामने, इंदौर से किया जाएगा।
अ भा जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार जैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस आयोजन के पोस्टर का अनावरण मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इंदौर प्रवास के दौरान किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रकाश भटेवरा, जिनेश्वर जैन, नरेंद्र संचेती, दीपक जैन टीनू, नरेंद्र भंडारी, माइक्रो मिट्टी के फाउंडर मनोज धनोतिया, और गीतांजलि उपस्थित रहे।
फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेश्वर जैन ने बताया कि यह मैराथन समाज में शाकाहार, अहिंसा और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस बार माइक्रो मिट्टी के सहयोग से आयोजन को भव्य स्वरूप दिया गया है।
मार्गदर्शक नरेंद्र संचेती ने कहा कि फेडरेशन सदैव सामाजिक दायित्वों के साथ राष्ट्रहित के कार्यों में सक्रिय रहती है। वहीं, माइक्रो मिट्टी के संस्थापक मनोज धनोतिया ने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य जैसे विषयों को बढ़ावा देने के लिए उनका समूह इस आयोजन से जुड़ा है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत अभियान को समर्पित है।
सीए नरेंद्र भंडारी, रितेश कटकानी, भरत शाह, अखिल चौधरी, और रुचिल डोसी ने बताया कि यह मैराथन तीन श्रेणियों में आयोजित होगी – 2 किमी, 3.5 किमी, और 5 किमी, जिसमें बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक भाग ले सकेंगे।
फेडरेशन स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरमैन पंकज जैन ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागियों को मात्र ₹100 शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सभी प्रतिभागियों को मैडल, टी-शर्ट और स्वल्पाहार प्रदान किया जाएगा।
महासचिव वीरेंद्र नाहर, किरण सिरोलिया, अरिहंत जैन, एवं माइक्रो मिट्टी की गीतांजलि ने आयोजन की जानकारी साझा करते हुए आमजन से इसमें भाग लेने की अपील की।
फेडरेशन के संरक्षक डा. नरेंद्र धाकड़, जय सिंह जैन, दिलीप सी. जैन, दिलीप सिसोदिया, राजेंद्र सुराणा, तथा संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्रकुमार जैन, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश भटेवरा, पियूष जैन, राजेंद्र जैन, और संजय नाहर ने भी आमजन से इस जनहितैषी आयोजन में शामिल होने की अपील की है।