इंदौर। इंदौर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 2025 के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस बार अधिवक्ताओं ने नए नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए लखनलाल यादव को 1,151 वोटों से अध्यक्ष चुना। पहली बार अध्यक्ष बने लखनलाल यादव को अधिवक्ता समाज का भरपूर समर्थन मिला।
कपिल बिरथरे ने रिकॉर्ड कायम करते हुए लगातार चौथी बार सचिव पद पर जीत दर्ज की। उन्हें 1,579 वोट मिले। उनके समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया।
अन्य विजेताओं में—
- उपाध्यक्ष: जितेंद्र निम (1,500 वोट)
- सह-सचिव: विजय व्यास (1,040 वोट)
- कोषाध्यक्ष: पुरुषोत्तम सोमानी (1,234 वोट)
मतदान 15 अप्रैल को हुआ था, जिसमें कुल 4,739 अधिवक्ताओं में से 3,253 ने मतदान किया, यानी लगभग 68% मतदान हुआ। मतदान में गर्मी का असर भी देखा गया जिससे मतदान धीमा हुआ। चुनाव परिणाम घोषित होते ही कोर्ट परिसर में उत्सव का माहौल बन गया। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विजेताओं का स्वागत किया। कार्यकारिणी के छह पदों पर मतगणना देर रात तक चलती रही, जिनके परिणाम बुधवार को जारी होंगे।