ये हंसी क्या कुछ बतलाती हैं …!
इंदौर, 16 अप्रैल 2025 | रिपोर्ट: इंदौर वार्ता/NewsO2
भाजपा संगठन के दबाव में इंदौर की विधानसभा क्षेत्र-3 से विधायक गोलु शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला ने मंदिर में तांडव मचाने के बाद पुजारी से माफी मांगकर मामले को शांत करने की कोशिश जरूर की, लेकिन उनके तेवरों से यह स्पष्ट नहीं होता कि वे भविष्य में इस तरह की हरकतें नहीं दोहराएंगे।
इसके पहले उनके चचेरे भाई कुणाल शुक्ला भी इंदौर के खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में जबरन घुस चुके हैं। ताजा मामले में मंगलवार शाम रुद्राक्ष अपने रिश्तेदार और आरोपी दोस्तों के साथ देवास पुलिस स्टेशन पहुंचे और औपचारिक रूप से सरेंडर किया। इसके तुरंत बाद उन्हें निजी मुचलके पर जमानत मिल गई।
मीडिया ने जब बाहर निकलते समय उनसे सवाल पूछने की कोशिश की तो वे सिर्फ “जय माता दी” बोलकर आगे बढ़ गए। इसके बाद रुद्राक्ष सीधे देवास टेकरी स्थित चामुंडा माता मंदिर पहुंचे, जहाँ उन्होंने पुजारियों को शॉल और श्रीफल भेंट कर माला पहनाई और उनके पैर भी छुए।
हालांकि पूरे घटनाक्रम में रुद्राक्ष की मुस्कुराहट और body language बहुत कुछ कह गई। वह मुस्कान मानों पिता की राजनीतिक ताकत और ‘विधायक पुत्र’ होने के विशेषाधिकार को दर्शा रही थी। अब देखना यह होगा कि रुद्राक्ष की यह गुंडागर्दी यहीं थमती है या आने वाले दिनों में कोई नया मोड़ लेती है?
घटनाक्रम का सिलसिलेवार विवरण
11-12 अप्रैल 2025 (शुक्रवार-शनिवार की रात):
- रुद्राक्ष शुक्ला लगभग पौने एक बजे रात को अपने समर्थकों के साथ 10 से अधिक वाहनों के काफिले में माता टेकरी पहुंचे।
- मंदिर के पट बंद होने के बावजूद, उन्होंने पुजारी के पुत्र से मंदिर के द्वार खोलने की मांग की, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ। आरोप है पुजारी के बेटे के साथ मारपीट की गई।
- इस दौरान, काफिले में शामिल कुछ लोगों द्वारा हुटर बजाते हुए और वीडियो बनाते हुए मंदिर परिसर में अनुशासनहीनता दिखाई गई।
12-13 अप्रैल 2025:
- पुजारी के पुत्र की शिकायत पर, पुलिस ने आवेदन लिया,, एफआईआर करने में आना कानी की। दबाव बढ़ता देख रुद्राक्ष के स्मार्थक जीतू रघुवंशी पर एफआईआर दर्ज की। जिसमें रघुवंशी पर गाली-गलौच, मारपीट और धमकी देने के आरोप लगाए गए ।
- मामला तूल पकड़ने पर अगले दिन गाड़ियों के काफिले को चिन्हित करने की कार्रवाई की गई।
- सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा का बयान आया, “बेटा किसी का भी हो, कार्यवाही की जाएगी।”
- सोमवार रात एफआईआर में रुद्राक्ष का नाम शामिल कर लिया गया।
- मंगलवार शाम रुद्राक्ष अपने रिश्तेदार और आरोपी दोस्तों के साथ सिटी कोतवाली में पेश हो गए और जमानत पर बाहर आ गए।
- मंगलवार रात ही देवास टेकरी पहुँचकर माता के मंदिर में दर्शन किए पुजारियों से पैर झुकर माफी मांगी। लेकिन इस दौरान उनके तेवर, उनकी हंसी इसे नाटकीय घटनाक्रम करार दे रही थी।