“वॉयस एज ए करियर” वर्कशॉप का शुभारंभ, हरीश भिमानी दे रहे प्रशिक्षण

इंदौर, 17 अप्रैल 2025: “ऐसा नहीं कि एआई के दौर में वॉयस एक्टर के सामने कोई चुनौती नहीं है, लेकिन जब तक मशीनी या क्लोन आवाज़ में इंसानी भावों की अभिव्यक्ति और अनुभूति नहीं होगी, तब तक वॉयस एक्टर्स की उपयोगिता बनी रहेगी।” यह कहना है प्रख्यात स्वर विशेषज्ञ हरीश भिमानी का, जो स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित “वॉयस एज ए करियर” वर्कशॉप में प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे।

वर्कशॉप में 60 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी
दो दिवसीय यह वर्कशॉप गुरुवार को अभिनव कला समाज, इंदौर में शुरू हुई, जिसमें पहले दिन 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। वर्कशॉप के दौरान श्री भिमानी ने वॉयस एक्टिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और प्रतिभागियों को ऐसे व्यावहारिक अभ्यास बताए जिससे उनकी आवाज़ में सुधार आ सके।

बोलने की तहजीब से मिलते हैं बेहतर अवसर
श्री भिमानी ने कहा, “आपके बोलते ही आपकी तहजीब और व्यक्तित्व का पता चलता है। जो बेहतर बोलता है, उसे अवसर भी बेहतर मिलते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि आज वॉयस ओवर के अवसर अपेक्षाकृत कम हैं, लेकिन डबिंग के क्षेत्र में वॉयस एक्टर्स के लिए काम की कोई कमी नहीं है।

भाषाओं का ज्ञान बनाएगा और सक्षम
भिमानी जी ने प्रतिभागियों को सुझाव दिया कि हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी और उर्दू भाषा का भी अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि भाषा की विविधता से आपकी कार्यक्षमता और अवसर दोनों बढ़ते हैं।

शुद्ध उच्चारण और स्पष्टता से बढ़ेगा प्रभाव
वर्कशॉप के दौरान श्री भिमानी ने बताया कि अगर हम बोलने से पहले एक सेकंड भी सोच लें, तो हम जान सकते हैं कि क्या नहीं बोलना है। सोच-समझकर, ठहरकर और स्पष्टता से बोलना वॉयस एक्टिंग की आत्मा है। उन्होंने यह भी कहा कि “हमारी खामियां शायद इसलिए बनी रहती हैं क्योंकि कोई उन्हें सुधारता नहीं। इसलिए खुद को लगातार सुधारें। आलोचक नहीं, क्रिटिक बनें – जो सुधारात्मक दृष्टि से देखें।

पॉडकास्ट के ज़रिए साझा हो अनुभव
वर्कशॉप समन्वयक शकील अख़्तर ने श्री भिमानी से बातचीत के दौरान उन्हें जानकारियों का खज़ाना और चलित स्मृति कोष कहा। साथ ही आग्रह किया कि वे अपने अनुभवों को पॉडकास्ट के माध्यम से जनसाधारण तक पहुँचाएं।

दीप प्रज्ज्वलन से हुआ वर्कशॉप का आरंभ
कार्यक्रम की शुरुआत हरीश भिमानी, स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, शकील अख़्तर, पंकज क्षीरसागर और पुष्कर सोनी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई। अतिथि परिचय पंकज क्षीरसागर ने दिया। स्वागत भाषण प्रवीण खारीवाल और शकील अख्तर ने दिया।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *