ह्यूस्टन/मुंबई, 21 अप्रैल 2025 – धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS), मुंबई की दो रोबोटिक्स टीमों – टीम मैट्रिक्स और टीम यूरेका – ने अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित FIRST टेक चैलेंज वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2025 में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। 30 से अधिक देशों की 256 टीमों के बीच DAIS की दोनों टीमें फाइनल तक पहुँचीं, जिसमें टीम मैट्रिक्स ने जीत दर्ज कर भारत को पहली बार यह खिताब दिलाया।
टीम मैट्रिक्स पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और फाइनल में 541 अंकों के साथ शानदार जीत दर्ज की। उन्हें थिंक अवॉर्ड में दूसरा स्थान भी मिला, जबकि टीम यूरेका ने कनेक्ट अवॉर्ड जीतकर अपना दमखम दिखाया।
DAIS की चेयरपर्सन नीता एम. अंबानी ने कहा, “यह भारत और DAIS के लिए गर्व का क्षण है। हमारी टीमें दुनिया की बेहतरीन टीमों से मुकाबला कर विजेता बनीं। यह भारत के युवाओं के लिए प्रेरणादायी
है।