इंदौर, 23 अप्रैल 2025: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए इंदौर निवासी सुशील नथानियल का पार्थिव शरीर बुधवार देर शाम इंदौर पहुंच गया है। सुशील अपने परिवार के साथ कश्मीर यात्रा पर थे, जब आतंकियों ने उन पर हमला किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले के दौरान आतंकियों ने उनका धर्म पूछा और ईसाई होने की पुष्टि होने पर उन्हें गोली मार दी। इस हमले में उनकी बेटी आकांक्षा भी घायल हुई हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर एयरपोर्ट पर सुशील के पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके परिजनों से मुलाकात की । सीएम यादव ने दुख की इस घड़ी में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

इंदौर एयरपोर्ट पर सीएम मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आतंकवादी डरपोक, कायर थे, जो छुप कर हमला किया। दम होता तो सामने आकर करते । भारतीय सेना उनके चीथड़े उड़ा देती। सीएम यादव ने इस हमले की भर्त्सना की।

सुशील अलीराजपुर में एलआईसी ऑफिसर थे। उनकी पत्नी शिक्षिका हैं। बेटी भी जॉब में हैं। चारों अलग अलग रहते हैं। समय साथ बिताने के लिए कश्मीर घूमने का प्लान बनाया था, किसी ने नहीं सोचा होगा कि छुट्टियाँ इस दर्दनाक हादसे में बदल जाएंगी।

इस हमले में देशभर से कुल 26 लोगों की जान गई है, जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पर्यटक शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटकर इस घटना पर उच्चस्तरीय बैठक की।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *