कार्यवाही के लिए उड़नदस्तें बनाये गये
इंदौर, 28 अप्रैल 2025
इंदौर जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में कार्ययोजना बनाकर लगातार कारगर प्रयास किये जा रहे हैं। बाल विवाह के रोकथाम के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम का नम्बर 07312360181 है। इस कंट्रोल रूम पर सूचना प्राप्त होते ही बाल विवाह रोकने के लिए त्वरित कार्यवाही की जायेगी।
कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रामनिवास बुधोलिया ने बताया कि बाल विवाह के संबंध में कार्यवाही के लिए विकासखंड स्तर पर उड़नदस्तों का गठन भी किया गया है। इस उड़नदस्तें के प्रभारी संबंधित क्षेत्र के एसडीएम रहेंगे। कंट्रोल रूम पर विभिन्न अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
