“तीन माह से वेतन न मिलने और 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी कर रहे हैं आंदोलन, कुलगुरु से हुई बेनतीजा बातचीत”
इंदौर, 03 मई 2025: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर में स्ववित्त संस्थान कर्मचारी (गैर शिक्षक) संघ के बैनर तले कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन आज दूसरे दिन (2 मई 2025) भी जारी रहा। संघ द्वारा रखी गई 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदर्शन स्थल पर सुबह 10 बजे बड़ी संख्या में कर्मचारी एकत्रित हुए और अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलगुरु स्वयं धरना स्थल पर पहुंचे और कर्मचारियों से धरना समाप्त करने की अपील की।
हालांकि, कर्मचारियों ने एक स्वर में साफ कर दिया कि जब तक उनकी सभी 14 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। कर्मचारियों ने कुलगुरु से चर्चा के दौरान नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है और इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।
संघ के अध्यक्ष दीपक सोलंकी, महासचिव गजेंद्र परमार, उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, सुरेंद्र मिश्रा और जितेंद्र भाटिया, सचिव सोहेल परवेज, संतोष मौर्य, मनीष कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष विनय यादव और कार्यकारिणी सदस्य मुकेश यादव, अब्दुल रज्जाक खान, लोकेश बारूपाल, रामेंद्र सिंह पुंडीर, सनी देवड़ा, देवी प्रसाद यादव, अब्दुल वहाब खान, सचिन वर्मा और जितेंद्र पाठक ने कुलगुरु से स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।