लैपटॉप-मोबाइल से संचालित हो रहा था आईपीएल सट्टा

इंदौर। क्राइम ब्रांच इंदौर ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अभय शर्मा (27 वर्ष), निवासी लोकनायक नगर, इंदौर, को नरीमन सिटी कॉलोनी के सेक्टर-ई स्थित एक मकान से पकड़ा गया, जहां वह लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से सट्टा चला रहा था।

पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि उक्त स्थान पर ऑनलाइन सट्टा चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर आरोपी को मौके से पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से वेबसाइट https://zeeexch.com के माध्यम से क्रिकेट मैचों पर सट्टा संचालित कर रहा था।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 08 मोबाइल, 01 लैपटॉप, 01 एलईडी टीवी, 01 पेनड्राइव, 01 कैलकुलेटर तथा सट्टे से संबंधित हिसाब-किताब के रजिस्टर आदि जब्त किए हैं। आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 83/25, धारा 3/4 गैंबलिंग एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी केवल दसवीं तक शिक्षित है और अपने रिश्तेदार के घर से यह गतिविधि चला रहा था। अन्य संभावित आरोपियों की संलिप्तता को लेकर पूछताछ जारी है, जिनके विरुद्ध साक्ष्य के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *