दावा 10 हजार से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर
इंदौर, 05 मई 2025 – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप जिले के कुशल, अकुशल, शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 11 मई (रविवार) को दशहरा मैदान, इंदौर में प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों के शामिल होने की संभावना है, जो 10 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार देने के लिए अवसर प्रदान करेंगी।
मेले में आईटी, रिटेल, ई-कॉमर्स, बीपीओ, कंसल्टेंसी, फार्मा, फिनटेक, सेल्स, मार्केटिंग, अकाउंटिंग, रियल एस्टेट, फाइनेंस जैसे विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां भाग लेंगी। युवाओं के लिए पंजीयन गूगल फॉर्म या क्यूआर कोड के माध्यम से नि:शुल्क किया जा रहा है। पंजीयन करने वाले युवाओं को बायोडाटा, फोटो, पहचान पत्र एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य रहेगा।
रोजगार मेले की व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित करने हेतु कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
प्रमुख जिम्मेदारियां इस प्रकार हैं:
नोडल अधिकारी: एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक हिमांशु प्रजापति
कंपनियों का समन्वय व स्टॉल आवंटन: उप संचालक जिला उद्योग पी.एस. मण्डलोई
ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं से संपर्क: जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन
शहरी वार्ड स्तर पर संपर्क कार्य: नगर निगम अपर आयुक्त अनिल बनवारिया
विश्वविद्यालय और कॉलेज समन्वय: उच्च शिक्षा विभाग अपर संचालक आर.सी. दीक्षित
एपेरियल उद्योग से समन्वय: प्राचार्य सुश्री रिंकी मालवीय
आईटी और इलेक्ट्रिकल सेक्टर समन्वय: एसटीपीआई के संयुक्त संचालक संजय कुमार वर्मा
तकनीकी और ऑनलाइन लिंक व्यवस्था: नगर निगम उपायुक्त प्रदीप जैन
टेंट, सजावट व एलईडी स्टॉल्स: नगर निगम अपर आयुक्त अभय राजगांवकर
बिजली व्यवस्था: नगर निगम अपर आयुक्त एन.एन. पांडे
सफाई व्यवस्था: मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी अखिलेश उपाध्याय
समतलीकरण कार्य: अधीक्षण यंत्री जनकार्य विभाग डी.आर. लोधी
जल व्यवस्था: कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव
भोजन गुणवत्ता जांच: खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज रघुवंशी
भोजन वितरण: नगर निगम अपर आयुक्त श्रीमती लता अग्रवाल
शौचालय व्यवस्था: सहायक यंत्री श्री सुमित अष्ठाना
प्राथमिक चिकित्सा व एम्बुलेंस: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या
अग्निशमन नियंत्रण: सुरक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा
सुरक्षा व्यवस्था: डीसीपी झोन-4 ऋषिकेश मीणा
कंट्रोल रूम व संसाधन प्रबंधन: नगर निगम अपर आयुक्त मनोज पाठक