इंदौर, 11 मई 2025। इंदौर के दशहरा मैदान में आयोजित महापौर मेगा रोजगार मेला में युवाओं का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। इस मेले में 20 हजार से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से बड़ी संख्या में युवाओं का ऑन-द-स्पॉट चयन भी किया गया।

मेले में 170 से अधिक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने भाग लिया। इनमें पेटीएम, एयरटेल, ज़ोमेटो, सोनी इंडिया, डॉ. रेड्डी ग्रुप, टॉरस प्राइवेट लिमिटेड, पटेल मोटर्स, नीयट लिमिटेड जैसी कंपनियाँ शामिल थीं। ये कंपनियाँ आईटी, ई-कॉमर्स, फार्मा, मार्केटिंग, रिटेल और फिनटेक जैसे क्षेत्रों से थीं।

6 से 8 लाख रुपये तक के वार्षिक पैकेज वाली नौकरियाँ भी युवाओं को ऑफर की गईं। कई कंपनियों ने योग्यता के आधार पर साक्षात्कार के तुरंत बाद चयन प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति पत्र सौंपे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वयं चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि यह मेला प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर है।

इसके साथ ही मेले में सीवी लेखन, इंटरव्यू टिप्स और स्किल डेवलपमेंट पर प्रशिक्षण कार्यशालाएँ भी आयोजित की गईं, जिससे युवाओं को करियर मार्गदर्शन मिला।

प्रमुख चयनित युवा व कंपनियाँ:

  1. दयानंद शुक्ला – अविन्या मिलटेक
  2. रोमित मंडलोई – इप्का लैबोरेट्रीज़
  3. संजना शर्मा – एयर विनिवल
  4. हर्षिता शर्मा – टाटा मोटर्स
  5. प्रियांशी शर्मा – CASI कंस्ट्रक्शन

भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियाँ:

पेटीएम – डिजिटल फिनटेक सॉल्यूशन्स

एयरटेल – टेलीकॉम व सेल्स

ज़ोमेटो – फूड डिलीवरी व मार्केटिंग

सोनी इंडिया – रिटेल व ब्रांड प्रमोशन

डॉ. रेड्डी ग्रुप – फार्मा व QA

टॉरस प्रा. लि. – इंजीनियरिंग सॉल्यूशन्स

पटेल मोटर्स – ऑटोमोबाइल

नीयट लिमिटेड – टेक्निकल व आईटी

प्रस्तावित वेतन पैकेज:

न्यूनतम पैकेज: ₹2.4 लाख/वर्ष

उच्चतम पैकेज: ₹8 लाख/वर्ष

सर्वाधिक ऑफर: ₹3-6 लाख के बीच की नौकरियाँ

कुछ IT कंपनियों ने फ्रेशर्स को 6.5 LPA तक के पैकेज ऑफर किए

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *