इंदौर, 11 मई 2025
इंदौर क्राइम ब्रांच ने गांधी हाल परिसर से अवैध सिमकार्ड बेचते रतलाम निवासी आरोपी आकाश उर्फ लखन चौहान (उम्र 24) को गिरफ्तार किया है। आरोपी 600 रुपए प्रति सिमकार्ड की दर से फर्जी नाम से एक्टिव सिमकार्ड बेच रहा था। उसके कब्जे से Jio कंपनी की 19, VI की 3 सिमकार्ड सहित कुल 22 सिमकार्ड, दो मोबाइल व 2400 रुपए नकद जब्त किए गए।
आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह 10वीं तक पढ़ा है और पिछले एक वर्ष से सिमकार्ड बेचने का कार्य कर रहा है। वह ग्राहकों को सिम पोर्टिंग या नई सिम के दौरान एक की बजाय दो सिम एक्टिव करता था, जिसमें एक सिम खुद रखकर उसे अवैध रूप से बेचता था। उसने अब तक लगभग 300 अवैध सिम बेचने की बात कबूली है।
क्राइम ब्रांच ने आरोपी के विरुद्ध BNS की धारा 318(2), आईटी एक्ट की धारा 66C और टेलीकॉम एक्ट 42(3)(c) के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर लिया है। पुलिस अब उससे जुड़े अन्य लोगों की भी जांच कर रही है।