वेस्ट प्रबंधन के लिए परिसर में ही होंगे पीट, CSR और फीडबैक फाउंडेशन का सहयोग
इंदौर, 12 मई 2025। देश का पहला ‘जीरो वेस्ट’ चिड़ियाघर बनने की दिशा में इंदौर के प्राणी संग्रहालय ने कदम बढ़ा दिए हैं। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने सोमवार सुबह अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ प्राणी संग्रहालय का दौरा कर वेस्ट प्रबंधन कार्यों की समीक्षा की और दिशा-निर्देश दिए।
आयुक्त वर्मा ने बताया कि संग्रहालय में उत्पन्न खाद्य, बागवानी और सूखे कचरे के निस्तारण के लिए परिसर में ही पीट (गड्ढे) बनाए जाएंगे। नाडेप तकनीक से गीले कचरे से खाद बनाई जाएगी, जिसका उपयोग संग्रहालय की हरियाली बढ़ाने में किया जाएगा। वहीं, सूखे कचरे को सात श्रेणियों में अलग कर पुनर्चक्रण के लिए भेजा जाएगा।
इस नवाचार को गोदरेज प्रोडक्ट्स लिमिटेड का CSR सहयोग प्राप्त है, जबकि फीडबैक फाउंडेशन सफाई कर्मियों को प्रशिक्षण और निगरानी में सहायता देगा। आयुक्त वर्मा ने परियोजना को इंदौर की स्वच्छता यात्रा में मील का पत्थर बताया और इसे समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
यह पहल न केवल संग्रहालय को स्वच्छ बनाएगी, बल्कि आगंतुकों को वेस्ट मैनेजमेंट की प्रक्रिया प्रत्यक्ष रूप से दिखाकर जागरूकता भी बढ़ाएगी।