रीजनल ग्रोथ समिट को लेकर संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
इंदौर, 13 मई 2025
आगामी 16 मई को ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर, इंदौर में प्रस्तावित रीजनल ग्रोथ समिट को लेकर सोमवार को संभागायुक्त कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संभागायुक्त दीपक सिंह ने की।
बैठक में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार, अधीक्षण यंत्री अनिल जोशी, मुख्य नगर नियोजक श्रीमती रत्ना बोचरे, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सुरी, क्रेडाई के अध्यक्ष श्री संदीप श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
संकमिश्नर दीपक सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रीजनल ग्रोथ समिट का आयोजन किया जा रहा है। समिट का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा। समिट में मुख्यमंत्री डॉ. यादव विभिन्न निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे।
इस समिट में इंदौर सहित ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन, देवास, मंदसौर, जबलपुर, नीमच आदि शहरों से प्रतिभागी भाग लेंगे। समिट के दौरान इंदौर विकास प्राधिकरण, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड, क्रेडाई, एमपीआईडीसी, नगर निगम, स्मार्ट सिटी, होटल एसोसिएशन सहित विभिन्न संस्थाएं अपने स्टॉल और प्रदर्शनी लगाएंगी।
बैठक में संभागायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में समिट की सभी तैयारियों का निरीक्षण करें और प्रतिभागियों व आगंतुकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।