देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के IIPS संस्थान ने 2025 की पासिंग आउट सेरेमनी में प्लेसमेंट के नए आयाम गढ़े
इंदौर, 24 मई 2025 : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय व्यवसायिक अध्ययन संस्थान (International Institute of Professional Studies-IIPS) ने 24 मई को अपनी 25वीं पासिंग आउट सेरेमनी के साथ न सिर्फ शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय दिया, बल्कि प्लेसमेंट के क्षेत्र में भी एक बार फिर से कीर्तिमान स्थापित किया। इस वर्ष एमटेक के छात्र आदित्य बंसल को एलन मस्क की कंपनी X.AI से 72 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला है, जो इस संस्थान के इतिहास में अब तक का तीसरा सबसे बड़ा ऑफर है।
पिछले सालों के आंकड़ों पर नज़र डालें तो, IIPS के एमटेक छात्र को वर्ष 2023 में 1.13 करोड़ और 2024 में 56 लाख रुपये तक का पैकेज मिल चुका है। लगातार तीसरे वर्ष हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज में IIPS ने खुद को देश के प्रमुख तकनीकी और प्रबंधन संस्थानों की कतार में बनाए रखा है।
फैकल्टी इंचार्ज प्लेसमेंट डॉ. नितिन नागर ने NewsO2 से बात करते हुए बताया, “इस वर्ष का प्लेसमेंट पिछले साल की तुलना में थोड़ा सा बेहतर रहा है। एमटेक और एमसीए पाठ्यक्रमों में मिलाकर अब तक लगभग 56% छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है। एमबीए (एपीआर) में भी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें उच्चतम पैकेज 6 लाख रुपये का रहा है।”
डॉ. नागर ने बताया कि प्लेसमेंट प्रक्रिया में सस्टेनेबिलिटी और इंडस्ट्री कनेक्ट को प्रमुखता दी गई है, जिससे कंपनियों को संस्थान के प्रति विश्वास बना है।
तेजी से बदलते प्लेसमेंट ट्रेंड्स के बीच, IIPS का यह प्रदर्शन न केवल संस्थान की अकादमिक गुणवत्ता का प्रमाण है, बल्कि विद्यार्थियों की मेहनत और फैकल्टी के समर्पण को भी दर्शाता है।
सेरेमनी की खास बात यह रही कि परीक्षा के मात्र 8 दिन बाद ही 350 से अधिक विद्यार्थियों को अंकसूचियाँ सौंप दी गईं, जो विश्वविद्यालय की कार्यकुशलता और टीमवर्क का उदाहरण है।