अंतरिम बजट : आयकर छूट संभव, महिला उध्यमियों पर हो सकता है फोकस

नई दिल्ली

अंतरिम बजट में आयकर छूट सीमा में वृद्धि, महिला उध्यमियों के लिए बेहतर सुविधाएं, दीर्घकालिक कराधान नीति और उपभोग तथा बचत को बढ़ावा दिये जाने की विशेषज्ञों को उम्मीद है। वित्त मंत्री निर्मला सितारमण एक फरवरी को आम चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश करेंगी।

अखिल भारतीय कर पेशेवर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण जैन ने कहा अंतरिम बजट के बावजूद इसमें पूर्ण बजट के लिए कुछ संकेत हो सकते हैं। धारा 87 ए के तहत व्यक्तिगत कर दाताओं को कुछ रियायत दी जा सकती है। इसके तहत कुल कर छूट सीमा को 7 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रु किया जा सकता है।