वीवीपैट से 100 प्रतिशत सत्यापन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

देश के सर्वोच्च न्यायालय में वीवीपैट से 100 प्रतिशत सत्यापन की याचिका पर बहस चल रही है। जस्टिस संजीव खन्ना और  दीपंकर दत्ता सुनवाई कर रहे हैं । याचिकाकारता की ओर से वकील प्रशांत भूषण दलील दे रहे हैं।

कोर्ट ने पूछा- यदि कोई वोटर इवीएम से वोट देना चाहता है और एक अन्य वोटर बैलेट से देना चाहता है ? तो कैसे मैच करेंगे ?

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- पिछली सुनवाई में पूछा था इवीएम छेढ़छाड़ में क्या दंड का प्रावधान रखा गया है ?

खबर अपडेट हो रही है…