ब्रेकिंग: मतदान के चंद घंटे पहले इंदौर में फिर हत्या

इंदौर

इंदौर शहर में 12-13 मई की दरमियानी रात एक हत्या का मामला सामने आया है । मामला आजादनगर क्षेत्र का है जहां मतदान की पूर्व रात्रि में एक युवक को गोली मार दी गई । प्राथमिक जानकारी में मृतक का नाम मोइन समाने आया है । आरोपी का नाम खिलजी बताया जा रहा है । घटना ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं । शहर में 24 घंटे में यह दूसरी हत्या का मामला सामने आया है ।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।