आयएमए इंदौर द्वारा रविवार को टोबेको कंट्रोल पर होगी  कार्यशाला

100 से अधिक डॉक्टर्स के हो चुके हैं रजिस्ट्रेशन

इंदौर

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की इंदौर इकाई द्वारा 26 मई रविवार को तम्माकू नियंत्रण पर कार्यशाला होटल क्राउन पैलेस में आयोजित होगी जिसकी आरंभ आयएमए के राष्ट्रीय महासचिव डा अनिल नायक करेंगे। साथ में डा जगदीश कौर ( रीजनल एडवाइजर TFI WHO SEARO), डा राणा सिंह (डायरेक्टर टोबेको कंट्रोल, साउथ ईस्ट एशिया ), डा राकेश गुप्ता ( राजस्थान केंसर सोसाइटी), डा क्षितिज बाली( नेशनल फाइनेंस सेक्रेटरी आयएमए होंगे।

वर्कशॉप के संयोजक आयएमए केंसर एंड टोबेको कंट्रोल कमेटी के नेशनल चेयरमैन डा दिलीप आचार्य ने बताया कि अभी तक 100 से अधिक डॉक्टर्स के पंजीयन हो चुके हैं । प्रातः 9.30 से सायं 4 तक चलने वाले वर्कशॉप का औपचारिक शुभारंभ दोपहर 12 बजे होगा।

हैं । तंबाखू के विरोध में आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता के पुरस्कार, टोबेको क्विज के साथ ही टोबेको संबंधित कई बीमारियों पर डा बी एम श्रीवास्तव, डा संदीप जुल्का, डा उल्हास महाजन, डा पंचोलिया, डा अरुण अग्रवाल, डा दिनेश पेंढारकर, डा अनिल बक्षी, डा रवि डोसी , डा सुमित जैन, डा रामगुलाम के व्याख्यान होंगे।