Newso2IMPACT
इंदौर जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं सुधार के लिए वृक्षारोपण का महा अभियान चलाया जाएगा
अभियान की व्यापक तैयारियां प्रारंभ
वृक्षारोपण में समाज के हर वर्ग के भागीदारी भी होगी सुनिश्चित
कलेक्टर ने शासकीय विभागों को सौंपी जिम्मेदारी
शासकीय/ अशासकीय रिक्त भूमि पर होगा वृक्षारोपण
इंदौर 27 मई 2024
Newso2.com द्वारा ‘इंदौर में बढ़ती गर्मी, आवाम हलाकान’ मुद्दा प्रमुखता से उठाया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप आज मध्य प्रदेश के कैबिनेट नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जुलाई में एक दिन में 3 घंटे में 51 लाख पौधे रोपने की घोषणा की तो उधर इंदौर जिला कलेक्टर ने भी व्यापक रूप से वृक्षारोपण का महा अभियान चलाने के निर्देश सोमवार को अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर आशीष ने बताया कि इस अभियान की व्यापक तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। अभियान के अंतर्गत समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने अधिकारियों को ज़िम्मेदारी सौंपते हुए रिक्त शासकीय/अशासकीय भूमि, ग्रीन बेल्ट की भूमि का सही आकलन किये जाने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर सिंह ने कहा कि छोटी-छोटी रिक्त शासकीय भूमि पर वृक्षारोपण किये जाने से ये भूमि अतिक्रमण मुक्त रहेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक रिक्त भूमि होने से वृक्षारोपण बड़ी संख्या में हो सकेगा लेकिन शहरी क्षेत्र में रिक्त भूमि कम होने से छोटे-छोटे हिस्सों में वृक्षारोपण किया जा सकता है। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत को निर्देश दिये कि बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किये जाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे किया जाना सुनिश्चित करें।