भाजपा के मतगणना अभिकर्ताओं की कार्यशाला सम्पन्न

इंदौर

इंदौर लोकसभा निर्वाचन 2024 भारतीय जनता पार्टी मतगणना अभिकर्ताओं की कार्यशाला विट्ठल रुक्मिणी गार्डन में संपन्न हुई, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतगणना की बारीकियों को सीखा। कार्यशाला में मतगणना अभिकर्ताओं को अपेक्षित किया गया था। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता  गोपीकृष्ण नेमा ने मतगणना जुड़े विषयों से संबंधित बिंदुओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आप में से अधिकतर कार्यकर्ताओं को मतगणना का पुराना अनुभव है लेकिन हर बार कुछ नए कार्यकर्ता भी मतगणना के लिए जाते हैं और उनको प्रशिक्षित करने के लिए यह कार्यशाला बहुत महत्वपूर्ण है। 4 जून को इंदौर एक ऐतिहासिक विजय श्री की ओर बढ़ने जा रहा है।

"A workshop for BJP poll observers was held in Indore during the Lok Sabha elections 2024 at Vitthal Rukmini Garden, where party workers were trained on the intricacies of polling. Senior BJP leader Gopikrishna Nema provided insights on various aspects related to polling. Stressing the importance of training new volunteers, he highlighted the significance of such workshops. As Indore gears up for historic victories on June 4, key BJP figures including regional coordinator Raghavendra Gautam, Cabinet Minister Tulsi Silawat, Mayor Pushyamitra Bhargava, senior leader Babu Singh Raghuwanshi, District President Chintu Varma, former MLA Sudarshan Gupta, among others, were present."

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के संभागीय प्रभारी राघवेंद्र गौतम, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट,महापौर पुष्यमित्र भार्गव, वरिष्ठ नेता बाबू सिंह रघुवंशी, जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, लोकसभा संयोजक रवि रावलिया, सहसंयोजक गोपाल गोयल, कार्यालय प्रभारी घनश्याम शेर, मनोहर मेहता उपस्थित रहे।