इंदौर के समीर शर्मा को दुबई में इंडियन पीपल्स फोरम युएई द्वारा पहला देवी अहिल्याबाई सम्मान 2024
इंदौर, 03 जून 2024
Newso2.com / 7724038126
शहर के ख्यात स्टार्टअप मैन और पर्यावरण संरक्षण , स्वच्छता और सस्टेनेबिलिटी के क्षेत्र में कार्य कर रहे समीर शर्मा को संयुक्त अरब अमीरात में एक गरिमापूर्ण समारोह में इंडियन पीपल फोरम द्वारा 240 इंदौर के भारतीयों की उपस्थिति के बीच इस वर्ष से प्रारंभ हुए देवी अहिल्याबाई अवार्ड से सम्मानित किया |
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस समारोह में IPF चैयरमेन जीतेन्द्र वैद्य, भारतीय कौन्सेल्ट ब्रिजेन्द्र सिंह ने यह सम्मान दुबई में निवासरत कुल 8 महिलाओं और 3 पुरुषों को उनकी समाज सेवाओं हेतु दिया गया दिया | इंदौर से एकमात्र समीर शर्मा को शहर से इस अवसर पर आमंत्रित किया गया | इस अवसर पर समीर शर्मा ने सस्टेनेबल लाइफ स्टाइल पर अपना प्रेजेंटेशन दिया | वर्ल्ड इनवायमेंट डे के अवसर पर इस इवेंट को प्लास्टिक फ्री और डिस्पोसेबल फ्री इंदौर के ही स्टार्ट अप स्वाहा ने वेस्ट फ्री बनाया |
सभी अतिथियों को सस्टेनेबल किट उपहार स्वरुप दिए गए जो कि उनके जीवन को कचरा मुक्त बनाएगा और जीतेन्द्र वैद ने सभी को कचरा मुक्त और प्लस्टिक मुक्त जीवन की शपथ दिलाई । वर्ल्ड एन्वायरमेंट डे पर इंदौर के समीर शर्मा ने 240 लोगो को प्लास्टिक फ्री जीवन के सूत्र दिए |
यह कार्यक्रम यूनाइटेड नेशंस एन्वायरमेंट प्रोग्राम का रजिस्टर्ड इवेंट बना | इंदौर का परचम अब स्वच्छता में भी सबसे आगे पूरे युएई में फहराया गया | ज्ञात हो कि यूएई सरकार ने 1 जून से दुबई को प्लास्टिक थैली फ्री करने की घोषणा की है और इन्दोरी कम्युनिटी इसमें सबसे आगे है |