इंदौर पुलिस ने 262 गुम हुए मोबाईल फोन यूजर्स को लौटाए

इंदौर, 12 जून 2024

इंदौर अपराध शाखा पुलिस ने 50 लाख कीमत के 262 गुम हो चुके मोबाईल फोनों को ढूंढकर उनके उपयोगकर्ताओं को वापस लौटाए हैं। आवेदकों ने सिटीजन कॉप ऑनलाइन एप्लिकेशन पर शिकायत दर्ज की थी। गुम मोबाईल फोन मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों तथा भारत के अन्य प्रदेशो जैसे गुजरात, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ दिल्ली, पंजाब, बिहार, राजस्थान, उडीसा, हरियाणा, महाराष्ट्र, आदि से बरामद किये बताए जा रहे हैं। वर्ष 2024 में अभी तक कुल 501 गुम मोबाईल फोन इंदौर पुलिस द्वारा आवेदकों को वापस किए गए हैं।

इन कंपनियों के फोन हुए बरामद  

बरामद मोबाईल फोन में 01 आईफोन, 13 वन प्लस, 29 सेमसंग, 49 ओप्पों, 76 वीवो, 39 रेडमी, 43 रियल मी,  01 पोको ,01 हानर, 02 टेक्नो, 01 नोकिया, 02 मोटोरोला, 02 ऑनर, 01 हुआई, 01 गूगल, 01 इंफिनिक्स आदि कई कंपनियों के हैं।

सिटीजन कॉप एप्प पर करें शिकायत

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) इंदौर राजेश दंण्डोतिया ने बताया कि इंदौर पुलिस क्राईम ब्रांच (Crime Branch) द्वारा संचालित की जा रही ’’सिटीजन कॉप एप्लीकेशन  (Citizen Cop Application ) को Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन में प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के संपर्क नम्बर के अलावा, अन्य महत्वपर्ण फीचर जैसे किसी घटना के संबंध में सीधे आनलाईन शिकायत अथवा पुलिस तक सूचना पहुंचाये जाने हेतु Report An Incident  और किसी वस्तु चोरी अथवा गुम होने पर पुलिस में Online Complaint दर्ज कराये जाने हेतु Report Lost Article की सुविधा मुहैया कराई गई है।