नीट धांधली को लेकर देश भर में कांग्रेस का प्रदर्शन
इंदौर, 21 जून 2023
नीट परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेस ने आज इंदौर समेत देश भर में विरोध प्रदर्शन किया । मप्र की राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ तो इंदौर में शहर और ग्रामीण कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर नीट, मप्र नर्सिंग कॉलेज घोटाला और इंदौर में एमबीए पेपर लीक कांड की जांच और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की ।
उधर राहुल गांधी ने नीट परीक्षार्थियों से चर्चा की और मोदी सरकार को घेरते हुए एक्स पर लिखा ,” NEET देने वाले हज़ारों स्टूडेंट्स अपने परिवारों के साथ भयंकर गर्मी में सड़क पर हैं और नरेंद्र मोदी चुप-चाप तमाशा देख रहे हैं। उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि इस संघर्ष में सड़क से लेकर संसद तक INDIA आपके साथ है।“
राहुल ने 20 जून को भी एक्स पर लिखा है, हिंदुस्तान में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं और नरेंद्र मोदी या तो उसे रोक नहीं पा रहे या रोकना ही नहीं चाहते । भाजपा शासित राज्य पेपर लीक का एपिसेंटर और शिक्षा माफियाओं की लैबोरेटरी बन गए हैं। भाजपा सरकार शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। INDIA ऐसा कभी नहीं होने देगा ।“
मायवती ने भी की कार्यवाही की मांग
वहीं एनडीए की घटक दल बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भी एक्स पर लिखा, “सरकार को NEET पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करना जरूरी, जिसकी वजय से निर्दोष छात्र पिस रहे हैं तथा इसकी आड़ में कोई भी सियासत करना ठीक नहीं।“