महापौर द्वारा डॉक्टर्स और सीए डे के अवसर पर शहर के उत्कृष्ठ डॉक्टर व सीए का किया सम्मान

डॉक्टर व सीए शहर हित में सहयोग के लिये सदा अग्रपंक्ति में रहते है- महापौर

चिकित्सा विज्ञान संभावना थैरेपी पर चलता है- डॉ. पुराणिक

मस्तिष्क से महत्वकांक्षा पैदा होती है- सीए कोठारी

इंदौर, 01 जुलाई 2024

चिकित्सा को नोबल पेशे के रूप में जाना जाता है और चिकित्सकों को समाज में भगवान का दर्जा दिया गया है। चिकित्सकों को हमारे समाज का सुपरहीरो भी कहा जाता है, ठीक उसी प्रकार चार्टर्ड अकाउंटेंसी व्यवसायिक जगत का वह हिस्सा है जो देश के आय-व्यय सुनियोजित ढंग से व्यवस्थित करता है। एक देश के निर्माण में सीए की भूमिका खास होती है। एक जुलाई दोनों प्रेशनल्स के लिए ख़ास है । आज इसी क्रम में इंदौर नगरपालिक निगम द्वारा महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में नगर निगम के अटल सभागार में डॉक्टर और सीए डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया , जिसमें ज्यूरी के माध्यम से समाज में बेहतर कार्य करने वाले चयनित सीए और डॉक्टर को सम्मानित भी किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, डॉ भारत अग्रवाल, शिक्षाविद् और सी ए स्वप्निल कोठारी डॉ अपूर्व पौराणिक सम्मिलित हुए।


कार्यक्रम के स्वागत भाषण को संबोधित करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपनी उपलब्धियां बताते हुए कहा कि एक प्रोफेशनल होने के नाते आज के दिन की शुभकामनाएँ देता हूँ । आज इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है और अब इंदौर सोलर सिटी बने इसलिए हमने लगातार प्रयास कर हर छत पर सोलर लगे। अभी तक शहर में हमने जनभागीदारी से 16 हजार घरों की छत में सोलर लगवाये है । वहीं शहर के 19 जगह ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाए है । इंदौर के नागरिक पानी के लिए परेशान न हो इसलिए नर्मदा का चौथा चरण जो हमें 2050 तक 900 ईएमएलडी पानी मिलेगा इसके लिए लगातार कार्य प्रगति पर है। अब हम सभी को मिल कर हरे भरे इंदौर के संकल्प भी पूरा करना है। अभी ग्रीनरी में हम पीछे हैं, इंदौर आगामी दिनों में होने वाले वृहद् वृक्षारोपण को पूर्ण कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएँगे । हमने पारदर्शिता और अकाउंटेबिलिटी बढ़ाने इंदौर नगर निगम के ख़ुद का डिजिटल पोर्टल बनाने का काम शुरू किया है।

डॉ अपूर्व पौराणिक ने कहा कि मुझे गर्व और ख़ुशी है कि मैं डॉक्टर हूँ। चिकित्सीय मूलतः एक कला है यह एक सॉफ्ट साइंस है। कला और विज्ञान को एक लाइन में होना चाहिए। मेडिकल के तीन पी होते है -औषधियाँ, पेनिएशन, प्लमबिंग। मेडिकल हमेशा सहानुभूति देता है यह मानवीय और नाज़ुक साइंस है चिकित्सीय विज्ञान संभावनाओं पर चलता है । डॉक्टर जब मरीज़ की सुनता है तो वह मरीज़ के मन तक प्रवेश करता है। डॉक्टर की अनेक भूमिका होती है। डॉ एक जासूस, छात्र, सलाहकार, मित्र, शिक्षक, वैज्ञानिक होता है।

इन्हें किया सम्मानित

सीए महेंद्र कुमार लुकड़

  • अनिल गर्ग
  • मनीष बफ़रियाँ
  • अशोक खसगीवाल
  • पुखराज बंडी
  • प्रकाश वोहरा
  • असीम त्रिवेदी
  • राजकुमार शाह
  • प्रणय गोयल
  • महेश सोलंकी
  • उत्कर्ष सोहानी
  • स्वप्निल बंसल
    ——-
  • डॉ अशोक वाजपेयी
  • डॉ ए के पंचोलिया
  • डॉ अशोक चड्ढा
  • डॉ राजीव चौधरी
  • डॉ शैलेंद्र त्रिवेदी
  • डॉ आशा बख्शी
  • डॉ अजय जैन
  • डॉ संजय लोढ़े
  • डॉ गौरी पासी
  • डॉ अनिल गर्ग
  • डॉ सी एस अग्रवाल
  • डॉ विनीता कोठारी
  • डॉ नरेंद्र पाटीदार

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर हरियाली बढ़ाने को लेकर शपथ भी दिलाई गई ।