ग्रीन बेल्ट पर अवैध रूप से बन रहे तीन हॉस्टल भवनों को किया ध्वस्त
इंदौर 02 जुलाई, 2024
इंदौर में अवैध रूप से किये जा रहे निर्माण को हटाने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस द्वारा चलाई जा रही संयुक्त मुहिम के तहत लगातार बड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी सिलसिले में आज जिला प्रशासन के अमले ने पिपलिया पाला क्षेत्र के सर्वांनंद नगर बगैर अनुमति से ग्रीन बेल्ट पर निर्माणाधीन तीन हॉस्टल भवनों को ध्वस्त किया गया। इस कार्यवाही में लगभग 10 हजार वर्ग फीट से अवैध निर्माण हटाया गया।
जुनी इंदौर क्षेत्र के एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि आज पिपलिया पाला क्षेत्र के सर्वांनंद नगर क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट पर बगैर अनुमति से बनाये जा रहे तीन हॉस्टल भवनों को जमींदोज किया गया। इस कार्यवाही में 6 हजार वर्ग फीट पर बन रहे एक तीन मंजिला हॉस्टल भवन से अतिक्रमण हटाया गया। इसी तरह दो-दो हजार वर्ग फीट पर निर्माणाधीन दो हॉस्टल भवनों के अवैध निर्माण ध्वस्त किये गये। जिला प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।