इंदौर पुलिस ने ऑनलाइन ठगोरों से एक करोड़ वापस दिलवाए

इंदौर, 04 जुलाई 2024

इंदौर क्राइम  ब्रांच पुलिस ने बीते जून माह में ऑनलाइन फ़्राड के मामलों में ठगी गई एक करोड़ से अधिक की राशि को वापस पाने में सफलता हासिल की है। ठगोरों द्वारा लूटे गए पैसे पुलिस ने आवेदकों को वापस करवा दिये हैं।

ठग स्वयं को बैंक अधिकारी बताकर क्रेडिट/डेबिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, गिफ्ट वाउचर रिडीम करने एवं एनुअल चार्जेस कम करने का लालच देते हैं।

खुद को कस्टम या पुलिस अधिकारी बताकर डराते हैं।

ठग आपका परिचित बनकर, उसी की तरह आवाज निकालकर निजी झूठी परेशानी बताकर तत्काल मदद के लिए पैसे की मांगते हैं।

सोशल मीडिया पर आपका आईडी हैक कर आपके अकाउंट से आपके परिचितों से पैसा मांगते हैं।

ठग द्वारा बैंकिंग व बिजली विभाग के अधिकारी या अन्य किसी भी प्रकार का झूठ बोलकर आपसे Any desk, TeamViewer, quicksuport आदि एप्प डाउनलोड करने बाध्य करते हैं और आपके फोन का दूर से एक्सेस लेकर ठगी को अंजाम देते हैं।

ठग द्वार सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन एवं वीडियो के माध्यम से Work From Home का प्रचार कर लोगो से संपर्क करके उन्हें पेंसिल/पेन पैकिंग, डाटा एंट्री या टाइपिंग वर्क जैसी फर्जी job दिलाने के नाम से रते है ठगी।

ऑनलाइन लॉटरी, KBC, Gift, कैशबैक, Loan, बीमा एवं फेस्टिवल ऑफर्स में ऑनलाइन शॉपिंग आदि के प्रलोभन देकर ठगी।

अंजान नंबर से फोन न उठाएँ।

यदि कोई आपका परिचित बनकर आपसे मदद की मांग कर रहा है तो पहले उस परिचित को एक बार उसके ही व्यक्तिगत नंबर पर फोन लगाकर कन्फ़र्म करें।

किसी भी अंजान लिंक को क्लिक या डाउनलोड न करें।

जरूरत हो तो आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें।

किसी भी लालच या भय में न आयें ।

 इंदौर सायबर हेल्पलाइन नं. 704912-4445, NCRP पोर्टल, Citizen Cop एप्लीकेशन से शिकायत करें।