विपक्षी दलों के सांसदों का सदन के बाहर प्रदर्शन

24 जुलाई 2024

बजट पेश होने के बाद आज संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों के सांसदों के नेताओं ने बुधवार को यहाँ सदन के बाहर मकर द्वार पर बजट को जनविरोधी बताते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, शशि थरूर, राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी से संजय सिंह, राघव चड्डा और अन्य नेता मौजूद थे। विपक्षी दलों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। विपक्षी नेताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और मोदी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाये। उनके हाथों में नारे लिखी तख्तियाँ थीं। विपक्षी नेताओं ने बजट को जनविरोधी बताते हुए चंद पूँजीपतियों को लाभ देने वाली सरकार बताया।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह बजट भारत के federal structure की गरिमा पर आघात है – सत्ता बचाने के लोभ में देश के अन्य राज्यों की उपेक्षा है, उनके साथ पक्षपात है। INDIA हिंदुस्तान के हर राज्य को समान न्याय दिलाने के लिए आवाज़ उठाता रहेगा। कांग्रेस नेता गांधी ने आगे सवाल उठाते हुए कहा, ” क्या थी भारत की असली ज़रूरत? गरीबों को समर्थन, युवाओं को रोज़गार, वंचितों को न्याय, किसानों को कर्जमुक्ति, व्यापारियों को टैक्स से राहत । NDA से भारत को मिला क्या? भेदभावपूर्ण, बेरहम ‘कुर्सी बचाने वाला’ बजट!