राजेश जैन दद्दू, इंदौर,

8 अगस्त 2024:

23वें जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान के 2801वें निर्वाण महोत्सव को 11 अगस्त को समस्त जैन समाज द्वारा विश्वभर में बड़े हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि इस महोत्सव के तहत विशेष पूजा, विधान, प्रवचन और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

झारखंड में स्थित सर्वोच्च जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी पारसनाथ पर्वतराज पर निर्वाण लाडू समर्पित किया जाएगा। इस अवसर पर पूरे देश से हजारों जैन श्रद्धालु मधुबन, जिला गिरिडीह (झारखंड) पहुंचना शुरू हो गए हैं।

विश्व जैन संगठन के आकाश जैन ने केंद्रीय वन मंत्रालय और झारखंड सरकार से पर्वतराज की पवित्रता, स्वच्छता और संरक्षण के लिए कुछ महत्वपूर्ण मांग की है। इनमें अवैध अतिक्रमण हटाना, वाहन संचालन बंद करना, अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था और चिकित्सा सुविधा प्रदान करना शामिल है। इसके साथ ही, तलहटी से यात्रा आरंभ स्थल पर यात्री पंजीकरण, सीसीटीवी कैमरे, सामान स्कैनर और पुलिस चेक पोस्ट स्थापित करने की मांग की जा रही है।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।