हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में इंदौर में बांग्ला देश के प्रधानमंत्री की निकाली शव यात्रा

इंदौर, 13 अगस्त, 2024:

बांग्लादेश में हाल ही में तख्तापलट के बाद वहाँ बिगड़े हालातों के बीच अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले की खबरें सामने आने के बाद इंदौर में विरोध प्रदर्शन हुआ। सैकड़ों लोग शांति मार्च निकाल कर एमजी रोड स्थित कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बांग्लादेश के पीएम मोहम्म्द युनूस की शव यात्रा निकाली। प्रदर्शन कारी लोगों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और बांग्ला देश में रह रहे हिंदुओं की रक्षा की मांग की है।

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मनोज परमार ने कहा कि वे भारत सरकार से मांग करते हैं कि बांग्ला देश में रह रहे हिंदुओं को सुरक्षा दी जाये। जो बांग्ला देशी हिन्दू भारत आना चाहे, उन्हें भारत में शरण दी जाए। जररूत पड़े तो भारत की सेना को बांग्ला देश भेजा जाये।