इंदौर के पल्लहर नगर स्थित गुरुकुल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल, एक छात्र के माता-पिता को अज्ञात बदमाश ने फोन कर कहा कि जिस स्कूल में उनका बेटा पढ़ता है, वहां बम रखा गया है। इस खबर से पूरे स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में दहशत फैल गई।

घबराए पेरेंट् ने तुरंत 100 डायल पर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची और स्कूल में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, गहन सर्चिंग के बाद स्कूल में कोई बम नहीं मिला।

डीसीपी विनोद मीणा ने , पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एरोड्रम थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिस नंबर से धमकी भरा कॉल आया था, उसकी भी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और आरोपी को जल्द पकड़ने का भरोसा दिला रही है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।