8 पैरामीटर पर किया मूल्यांकन, 92.38% रहा ओवरऑल स्कोर

इंदौर, 7 अक्टूबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126।  इंदौर जिले के विकासखंड सांवेर स्थित आरोग्यम मन्दिर चित्तोड़ा ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए NGAS प्रमाणीकरण प्राप्त किया है। इस संस्था का ओवरऑल स्कोर 92.38% रहा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक आश्वासन के 08 मानक क्षेत्र होते हैं, जिनमें सेवा प्रदायगी, हितग्राही का अधिकार, निवेश, सहयोगी सेवाएँ, चिकित्सकीय सेवाएँ, संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्ता प्रबंधन और परिणाम सूचक प्रमुख हैं। इन सभी पैरामीटर पर संस्था का मूल्यांकन किया गया, जिसमें मरीजों के साथ साक्षात्कार, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत, निरीक्षण एवं रिकॉर्ड का पुनरावलोकन शामिल है।

इन सभी मानकों पर खरे उतरकर चित्तोड़ा आरोग्यम मन्दिर ने यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि पर सीएमएचओ डॉ. सैत्या ने समस्त चिकित्सकों एवं स्टाफ को बधाई दी।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।