इंदौर में ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए क्या हैं मुकम्मल इंतजाम?
नगर निगम की कचरा गाड़ियों का हल्ला बोल हॉर्न, क्या ध्वनि प्रदूषण मानकों के अनुरूप है ?
रेहड़ी वालों से लेकर फुटपाथ विक्रेताओं तक लाउड स्पीकरों का कब रुकेगा दुरुपयोग?
धार्मिक सार्वजनिक स्थलों से लेकर धार्मिक आयोजनों और अब बारात जैसे कार्यक्रमों में डीजे जैसे प्रतिबंधित ध्वनि विस्तारक यंत्रों का जमकर शुरू हो गया दुरुपयोग, प्रशासन लचर …!
इंदौर, 16 नवंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 2023 में सरकार गठित करने के बाद अपनी प्राथमिकताओं में राज्य को ध्वनि प्रदूषण से मुक्त करने के संकेत दिये थे। उन्होने सभी जिला कलेक्टरों को आदेशित भी किया था कि धर्म गुरुओं, सामाजिक संस्थानों, टेंट हाउस संचालकों और जन जागरण के माध्यम से एक मुहिम चलाकर राज्य को ध्वनि प्रदूषण मुक्त बनाया जाये, एंकर 2- जिसके फलस्वरूप 18 दिसंबर 2023 को इंदौर जिले के तत्कालीन कलेक्टर इलैया राजा टी ने एक बैठक आयोजित की थी। बैठक के बाद उन्होने एक मुहिम का ऐलान करते हुए जिले में 43 उड़न दस्ते भी गठित किए थे। जिसका उद्देश्य अपने अपने क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण को रोकना था। यह उड़न दस्ते आज लगभग एक वर्ष बाद भी जिले को ध्वनि प्रदूषण मुक्त कराने में असफल रहे हैं।