इंदौर के MYH पर लापरवाही के आरोप , अस्पताल प्रबंधन का आरोपों से इंकार

इंदौर,27 नवंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: मध्य प्रदेश के इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंत राव चिकित्सालय यानि एमवाय अस्पताल की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। पीड़ित और मरीज युवक नवीन कदम के रिशतेदारों का आरोप है कि वे युवक को दुर्घटना में घायल होने के बाद गंभीर स्थिति में अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंचे थे, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने सही इलाज नहीं किया। अस्पताल ने सीटी स्कैन किया और रिपोर्ट ठीक है कहकर दवा देकर घर भेज दिया।

दरअसल 23 नवंबर को नवीन के रिश्तेदार उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। दो दिन बाद ज़ब युवक की ज्यादा तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे दोबारा एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। उसे यहां अब वेंटीलेटर पर रखा गया है। आरोप है कि युवक का उपचार नहीं किया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि जब उसके सर में हेड इंजुरी हुई थी तो डॉक्टर ने ठीक है कहकर घर क्यों भेजा यदि भर्ती कर लेते तो शायद आज वेंटी लेटर की नौबत नहीं आती। उधर अस्पताल प्रबंधन ने इन आरोपों से इंकार किया है।

क्या कहा जिम्मेदारों ने

एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ अशोक यादव ने न्यूजओ2 के पूछे जाने पर आरोपों से इंकार किया और कहा कि मरीज को अस्पताल में उचित उपचार मिल रहा है। जब मरीज को पहली बार लाया गया था, तो उसे भर्ती कर लिया था, जांच, उपचार जारी था लेकिन उसके साथ आए दोस्त ही लामा करवाकर  वापस ले गए थे। अब वापस लाये हैं, इलाज जारी है, मरीज की हालत गंभीर है। हेड इंजुरी के साथ मेनिंजाइटिस बीमारी पाई गई है। न्यूरोसर्जन भी देख रहे हैं। डॉक्टरों की पूरी टीम मरीज को देख रही है। परिजनों के आरोप भी निराधार हैं कि सुबह से शाम तक इलाज नहीं मिला, हेड इंजुरी जैसी बीमारियों में ठीक होने में समय लगता है।  

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *