थाने में रखी शराब पीकर फरार हुए चूहेथाने में रखी शराब पीकर फरार हुए चूहे

थाने में रखी शराब पीकर फरार हुए चूहे

छिंदवाड़ा, 7  नवंबर 2023

[email protected]

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के कोतवाली थाने में अज्ञात चूहों द्वारा पुलिस की नाक के नीचे शराब पार्टी करने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। टीआई उमेश गुलहानी की मानें तो यह शराबी चूहे थाने में रखी जब्ती की 60 से 65 बोतल शराब डकार गए हैं । इतना ही नहीं फरार चूहों पर गाँजा चट करने का आरोप भी है। मामला तब सामने आया जब जब्त शराब और गाँजा को संबंधित न्यायालय में चल रहे प्रकरण के दौरान बतौर सबूत कोर्ट में रखा जाना था। यह शराब और गाँजा थाने के मालखाने में रखा गया था। संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए टीआई ने बड़ी मासूमियत से बताया गया कि शराब प्लास्टिक की बोतलों में पैक थी। चूहों ने बोतल कुतर दी जिससे सारी शराब रिस कर बह गई। इसी तरह गाँजा बोरियों में बंद था जिसे वे कुतर कुतर कर चट कर गए। टीआई ने दावा किया कि हमने जगह-जगह चूहे पकड़ने के पिंजड़े भी लगाए हैं जिनमें कई चूहे कैद हुए हैं और कुछ जगह चूहा मार दवा भी रखवाई है। उम्मीद है इससे चूहों की शराब और गाँजा पार्टी पर रोक लग सकेगी।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।