स्वच्छ भारत मिशन के तहत नई योजनाओं की स्वीकृति

इंदौर, 10 दिसंबर 2024। महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में मेयर इन कौंसिल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर के विकास और स्वच्छता से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद के सदस्य, और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

450 करोड़ की लागत से 22 सड़कों का निर्माण

बैठक में 450 करोड़ रुपये की लागत से शहर की 22 प्रमुख सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी गई। इन सड़कों में भागीरथपुरा मुख्य मार्ग, एमआर 4, किला मैदान रोड, नेमी नाथ चौराहा, एयरपोर्ट रोड से एमआर 5 लिंक रोड, सांवेर रोड और अन्य प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। सड़कों के निर्माण से अगले 20-25 वर्षों तक शहर को बेहतर और टिकाऊ बुनियादी ढांचा मिलेगा।

14 नई सड़कों के लिए प्रस्ताव

शहर में यातायात दबाव को कम करने और वायु प्रदूषण नियंत्रित करने हेतु 14 नई सड़कों के निर्माण के लिए 400 करोड़ रुपये की लागत से डीपीआर शासन को भेजने की मंजूरी दी गई।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत नई परियोजनाएं

रोड स्वीपिंग मशीनें और गारबेज ट्रांसफर स्टेशन: सफाई कार्यों को बेहतर बनाने के लिए रोड स्वीपिंग मशीनें खरीदने और एक अतिरिक्त गारबेज ट्रांसफर स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई गई।

बायो मिथेनेशन प्लांट का विस्तार: देवगुराड़िया स्थित एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट की क्षमता को 500 टीडीपी से बढ़ाकर 800 टीडीपी करने का निर्णय लिया गया।

मृत पशुओं के निपटान के लिए इंसीनरेशन तकनीक

देवगुराड़िया में मृत पशुओं के शवों के निपटान के लिए इंसीनरेशन तकनीक अपनाने की सहमति दी गई। इससे स्वच्छता बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी।

युरेशिया गार्डन की तर्ज पर 22 जोन में उद्यान निर्माण

बीसीसी के पास बने युरेशिया गार्डन की तरह सभी 22 जोन में उद्यान विकसित करने की योजना को मंजूरी दी गई।

आत्मनिर्भर वार्ड का पायलट प्रोजेक्ट

नगर निगम के एक जोन के वार्ड को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीएसआर फंड के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी।

अन्य निर्णय

निजी नलकूपों के व्यवसायिक उपयोग पर कार्रवाई।

जल गुणवत्ता परीक्षण हेतु अमृत मित्र योजना को मंजूरी।

पंचकुईया मुक्तिधाम में शोक सभा हॉल का निर्माण।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 05 में 18.82 करोड़ रुपये की लागत से नई आरसीसी टंकियों का निर्माण।

बैठक के दौरान स्वच्छता और शहरी विकास के प्रति महापौर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य समयसीमा में पूरा हो ताकि शहर का विकास तेज गति से हो सके।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *