(इस दौरान ब्रेन मेमोरी का भी होगा सेशन)
इंदौर, 10 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: आगामी 22 दिसंबर को होने वाली ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की परीक्षा के लिए मार्गदर्शन और ब्रेन मेमोरी को कैसे बढ़ाया जाए, इस पर एक महत्वपूर्ण सेशन आयोजित किया जाएगा उपरोक्त दोनों सेशन निशुल्क रखे गए हैं, सिर्फ प्रतिभागियों को व्यवस्था शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करना है। इंदौर हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं विधि विशेषज्ञ पंकज वाधवानी द्वारा ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन को पहले ही प्रयास में पास किए जाने की टिप्स दी जाएगी तथा कानून के bare एक्ट कैसे पढ़े, इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी । यह आयोजन समस्त विधि विद्यार्थियों के लिए खुला रखा गया है जो प्रेस क्लब के पास शाम 4:00 से 7:00 तक होगा। इस कार्यक्रम में ब्रेन मेमोरी पर एक विशेष सेमिनार की प्रस्तुति एडवोकेट दिनेश मेहर द्वारा दी जाएगी । कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रवीना गायकवाड़ द्वारा किया जाएगा।
22 दिसंबर को होनी है एआईबीई एक्जाम
उल्लेखनीय है लॉ स्टूडेंट्स को प्रेक्टिस करने के पहले सनद प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की परीक्षा देनी होती है जिसमें उत्तीर्ण होने के बाद ही कोर्ट में वकालत की जा सकती है यह परीक्षा बार काउंसिल आफ इंडिया द्वारा आयोजित की जाती है। जो कि आगामी 22 दिसंबर को होने वाली है।