ज़ोमेटो करवा रहा था सांता क्लॉज़ की ड्रेस में डिलीवरी
इंदौर, 25 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: मध्य प्रदेश के इंदौर में कथित हिन्दू वादी नेताओं ने सैंटा क्लाज बने एक फूड डिलेवरी बॉय की ड्रेस उतरवा दी। यह मामला इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र का है जहां ज़ोमेटो फूड डेलीवरी बॉय फूड डिलीवर करने जा रहा था। लेकिन रास्ते में उसे कथित हिंदुवादी नेता मिल गए जिन्होने दबाव बनाकर उसकी ऊपर की ड्रेस उतरवा दी। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में डिलिवरी बॉय साफ कह रहा है यदि उसने ड्रेस उतारी तो उसकी नौकरी चली जाएगी। हैरान करने वाली बात यह भी है कि जिन कथित हिंदुवादियों ने यह हरकत की है उन्होने ही यह वीडियो वायरल भी किया है। हिंदू जागरण मंच के सुमित हार्डिया ने सैंटा की यह ड्रेस उतरवाई है।
पूरा मामला देखने के लिए हमारे यूट्यूब लिंक को क्लिक करिए :-